
फारबिसगंज(अररिया)-फारबिसगंज के सुल्तान पोखर,
भागकोहलिया पंचायत के चौरा परवाहा के वार्ड नंबर 14 एवं चौहान टोला के वार्ड नंबर 3 में भी नवयुवक द्वारा मनाया गया सरस्वती पूजा। फारबिसगंज के विभिन्न जगहों पर विद्या की देवी हंसवाहिनी मां शारदे की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान एवं धूमधाम से की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया । स्टेशन चौक स्थित श्री कृष्णा पूरी कॉलोनी में भी बच्चों के द्वारा धूम धाम से सरस्वती पूजा मनाई गई। इसके साथ साथ आसपास के स्कूल,सरकारी संस्थान, गैर संस्थान एवं आम लोगों के निज आवास पर भी पूजा बहुत ही धूमधाम से की गई इस से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया ।
छात्र एवं छात्रा भक्ति में लीन होने के साथ-साथ प्रशासन की भी मुस्तैदी अच्छा तरीके से रहा । मां के भक्ति में कॉलेज से लेकर स्कूल तक भक्तिमय हो गया। यहां तक आसपास के गांव भी अपना भक्तिमय जीवन में अहम भूमिका निभाई ।मौके पर उपस्थित प्रिंस ठाकुर, राजन,मनीष बिहारी,सूरज साह, कुन्दन बिहारी,संतोष कुमार, बबलू चौहान, नीरज चौहान ,नीतीश चौहान , मदन चौहान ,कन्हैया चौहान , नीरज शर्मा, नीरज ठकराल, सोनू रजक, गणेश शर्मा, अनिल शर्मा, सागर कुमार, आलोक कुमार, प्रेम कुमार, शंकर, रंजन, दीपेश, अंकित आदि युवक जन मौजूद थे।
221 total views, 1 views today