
फारबिसगंज -हरिपुर सड़क के बीच बेला धत्ता गांव के समीप पर हो रहे पुल निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बताते चले कि पुल के कार्य में उजला बालू,मिट्टी लगी गिट्टी आदि का उपयोग किया जा रहा है। जिस तरह से संवेदक मानक का उलंघन कर रहे हैं इससे यह साफ जाहिर होता है कि यह निर्माण के बाद ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है। संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी की जा रही है खुलेआम उजला व लोकल बालू का निर्माण कार्य मे प्रयोग किया जा रहा है इससे पुल की गुणवत्ता प्रभावित होगी।
78 total views, 1 views today