
नरपतगंज(अररिया)- रूमा देवी,पति-साधन यादव लड़ेगी भंगहि पंचायत के वार्ड संख्या 13 से पंचायत समिति का चुनाव । रूमा देवी नरपतगंज प्रखंड के भंगहि पंचायत के वार्ड संख्या 13 की निवासी है रूमा देवी के पति साधन यादव भी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके है वहीं रूमा देवी ने बताया कि समाज में चल रहे भ्रष्टाचार को इस समाज से समाप्त करना होगा हमे भी कुछ कर के दिखाना है कि महिलाएं सिर्फ चूल्हा फुकने के लिए नही होती है वो समाज की तकदीर भी बदल सकती है।
126 total views, 1 views today