
सुपौल से उपेंद्र उर्फ मोहन पासवान का खास रिपोर्ट
बिहार/ अररिया फॉर्बिशगंज के सुल्तान पोखर वार्ड नंबर 03 के मनोज कुमार गुप्ता अपने दुकान के लिए 28 /10/2020 को 11 बजे घर से दुकान की ओर निकले निकलने कुछ घंटों बाद दुकान पर उपस्थित उनके पुत्र ने जब दुकान पे आने के लिए घर फ़ोन किये तो उनकी माँ बोली पापा बहोत देर पहले दुकान की ओर गए हैं फीर कुछ देर ओर इंतजार किया लेकिन उनके पापा दुकान पर नहीं पहुचे
नही पहुचने के उपरांत उनके परिवार वालो को तनाव होने के कारण खोज करने के निकल परे नहीं मिलने पर परिवार वालो ने फॉर्बिशगंज और अररिया थाना को सूचित किया लेकिन आज 6 दिन होने के उपरांत नहीं मिले परिवार वालों कुछ संबंधित सासु ,साली आदि लोगों ने खोजने के लिए सहरसा निकल पड़े रास्ते में कुछ पत्रकार बंधु से उन्होंने मदद करने की गुहार लगाई और बोली पूरे परिवार बहोत परेसान हो गए हैं उन्होंने हमारी चैनेल के माध्यम से सभी लोगों से विनती की हमारे परिवार से एक व्यक्ति मनोज कुमार गुप्ता गुम हो गए हैं मदद करें
परिवार वालों ने बताया कि मनोज कुमार गुप्ता को दो पुत्र और एक पुत्री हैं ये व्यक्ति जहाँ कही भी कोई भी भाई बन्धु को दिखे या फीर पता चले तो परिवार वालो को मोबाइल नंबर 9546683954 और 9931092340 पर सूचित करें उन्हें परिवार वालो के तरफ से 10000 का इनाम भी दिए जाएंगे
मीडिया वालों ने आम लोगों से विनती की हैं कि मनोज कुमार गुप्ता को खोजने में मदद करें।
गुमशुदा व्यक्ति
मनोज कुमार गुप्ता
पिता कपिल देव प्रसाद गुप्ता
उम्र 34 वर्ष
कद 5.3 इंच
रंग सांवला
बाईट: मनोज कुमार के कुछ संबंधित
85 total views, 1 views today